‘ब्याज दो या पत्नी…’, सुनते ही भड़का पति

यूपी के दंपती ने सूदखोर की हत्या कर दी। सूदखोर हनीफ उर्फ इलायची का शव उसके ही कमरे में बेड के बॉक्स से बरामद हुआ था। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। घर में बाहर से ताला लगा था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्याज की रकम के बदले महिला को गिरवी रखने की बात पर पति ने ई- रिक्शा चालक हनीफ उर्फ इलायची की हत्या की थी। हत्या के आरोप में दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।हसनपुर के मोहल्ला हिरवाला होलीवाला निवासी हनीफ उर्फ इलायची (70) परिवार से अलग रहता था। उसने पत्नी बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। वह ई-रिक्शा चलाने के साथ ब्याज पर उधार रकम भी देता था। शुक्रवार की सुबह हनीफ उर्फ इलायची का शव उसके ही कमरे में बेड के बॉक्स से बरामद हुआ था। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। घर में बाहर से ताला लगा था। अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी तो चौंकाने वाली कहानी सामने आई।रविवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से इस हत्या में हसनपुर के ही रहने वाले शमशेर खां और उसकी पत्नी शाजमा को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस की पूछताछ में शमशेर खां ने बताया कि करीब चार माह पहले हनीफ उर्फ इलायची से 20 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। बदले में अपनी बाइक गिरवी रखी थी। कुछ दिन बाद अपना और सामान गिरवी रखकर पांच हजार रुपये और भी ले लिए थे। जरूरी काम के लिए बाइक और सामान वापस लेने की कोशिश शुरू की। इसके लिए शमशेर खां व उसकी पत्नी हनीफ उर्फ इलायची के घर गए थे। जहां हनीफ ने ब्याज के पैसे माफ करने के बदले एक माह के लिए पत्नी को गिरवी रखने की शर्त लगा दी।गुस्साए शमशेर ने की इलायची की हत्या इससे गुस्साए शमशेर खां ने गला दबाकर हनीफ उर्फ इलायची की हत्या कर दी। हाथ पैर कपडे़ से बांधकर शव बेड के बॉक्स में बंद कर पत्नी के साथ भाग गया। गिरवी रखी बाइक व अन्य सामान भी ले गया। एसपी ने बताया कि हत्या की बात स्वीकार कर लेने वाले दंपती को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। खुलासा करने वाली टीम को मिला 25 हजार का इनामपुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने हनीफ उर्फ इलायची की हत्या का खुलासा दो दिन के भीतर करने वाली टीम की पीठ थपथपाई और टीम को 25 हजार का नकद इनाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!