सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लखनऊ विवि के दो शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) के दो सहायक प्रोफेसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई चंदौली निवासी एलएलएम छात्र अभिनाथ सिंह की तहरीर पर की गई है। आरोप है कि दोनों सहायक प्रोफेसरों ने पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित और हिंदू विरोधी टिप्पणियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।जानकीपुरम थाने में दर्ज एफआईआर में लविवि के नवीन परिसर में विज्ञान संकाय के सहायक प्रोफेसर डॉ. सौरभ बनर्जी और लविवि के भाषा विज्ञान की सहायक प्रोफेसर माद्री काकोटी को नामजद किया गया है। दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 299 और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये धाराएं विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता फैलाने, धार्मिक भावनाएं आहत करने और अफवाह फैलाने से संबंधित हैं। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि विवेचना एसएसआई जितेंद्र कुमार वर्मा को दी गई है।गौरतलब है कि प्रोफेसर माद्री के खिलाफ पहले भी हसनगंज थाने में एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया था। वहीं, 30 अप्रैल को छात्रों ने डॉ. सौरभ बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी।