आज़मगढ़: सोशल मीडिया पर लिखा आई लव पाकिस्तान पुलिस ने किया की गिरफ्तार

जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच आई लव पाकिस्तान, पाकिस्तान आर्मी पावरफुल लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सोमवार की देर शाम उक्त युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में मुबारकपुर थाना क्षेत्र गोछा गांव निवासी रेहान पुत्र असलम का पाकिस्तान से प्रेम भारत पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच सतह पर आ गया। उसने तनाव के बीच आई लव पाकिस्तान और पाकिस्तान आर्मी पावरफुल लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।इस वायरल वीडियो की जानकारी होते ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। सोमवार की देर शाम पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा हिरासत में लेते ही रेहान के सुर बदल गए और उसका पाकिस्तान के प्रति प्रेम उड़नछू हो गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा।इस मामले एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!