आजमगढ़ चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावियों का वर्चस्व, लहराया परचम

आजमगढ़ : जनपद के लब्ध-प्रतिष्ठ शिक्षण संस्थान चिल्डेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने गौरवशाली इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा आज जारी किए गए बोर्ड के परीक्षा परिणार्मो में संस्थान का वर्चस्व विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कायम रहा।ज्ञातव्य है कि इस वर्ष 12वीं कक्षा के लिए वि‌द्यालय से कुल 400 वि‌द्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 398 उत्तीर्ण हुए । इस प्रकार विद्यालय का परीक्षाफल 99.5 प्रतिशत रहा। आर्यन गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, मुद्रा यादव ने 96.7. प्रतिशत अंक लेकर ‌द्वितीय और दिव्यांशी मिश्रा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के 24 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक, 96 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक, 209 मेधावियों ने 70% से अधिक जबकि 330 प्रतिभाशालियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।विषयवार अधिकतम अंक प्राप्त करने में भी विद्यार्थियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। अंग्रेज़ी में आर्यन गुप्ता ने 98 अंक, हिन्दी में भी आर्यन गुप्ता ने 94 अंक, गणित में विपिन यादव ने 93 अंक, फिजिक्स में शिवांगी यादव ने 94 अंक, केमिस्ट्री में दिव्यांशी मिश्रा ने 98 अंक, बायलोजी में भी दिव्यांशी मिश्रा ने 98 अंक, एकाउंटेंसी में छाया गॉड ने 90 अंक, इकोनामिक्स में स्नेहा वर्मा ने 98 अंक, बिजनेस स्टडीज में यश सिंह ने 93अंक, पालिटिकल साइंस में अजय यादव ने 100 अंक, ज्योग्राफी में आर्यन गुप्ता और मुद्रा यादव ने 100 अंक, हिस्ट्री में शगुन सिंह ने 97 अंक, कंप्यूटर साइंस में आदित्य विश्वकर्मा ने 95 अंक, फिजिकल एजुकेशन में आदित्य यादव ने अंक और म्यूजिक में अंजलि चौहान ने 76 अंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।इसी प्रकार दसवीं कक्षा में पंजीकृत 293. वि‌द्यार्थियों में से सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और वि‌द्यालय का परीक्षाफल शत्-प्रतिशत रहा। समर सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल करके जहां पहला स्थान प्राप्त किया वहीं अथर्व दूबे 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और रक्षा राय 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय के 34 होनहारों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया जबकि 104 छात्र-छात्राओं ने 80% से अधिक, 173 वि‌द्यार्थियों ने 70% से अधिक और 226 प्रतिभाओं ने 60% से अधिक अंक प्राप्त करके सबके चेहरों पर मुस्कान ला दी।दसवीं कक्षा के भी विद्यार्थी विषयवार अधिकतम अंक लेने की होड़ में लगे रहे। गार्गी पांडेय ने अंग्रेजी में 98 अंक प्राप्त करके स्वयं को सर्वश्रेष्ठ सिद्ध किया तो हिन्दी में समर सिंह. ने 99 अंक, गणित में आर्यन यादव ने 99 अंक, विज्ञान में समर सिंह और अथर्व दूबे, ने 100 अंक, सामाजिक विज्ञान में समर सिंह और दिव्यांश शर्मा ने 98 अंक और आई.टी. में अथर्व दूबे ने 100 अंक प्राप्त करके अपनी उत्कृष्टता प्रमाणित की।विदयालय के प्रबंधन-तंत्र ने इन परीक्षा परिणामों पर हर्ष जताया। संस्थापक प्रबंधक श्रीयुत बजरंग त्रिपाठी, प्रबंधक डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी शैक्षणिक सलाहकार श्री एस.पी. शुक्ल, उपाध्यक्षा स्त्री नियति त्रिपाठी, उप प्रबंधक श्री वेदांत त्रिपाठी और प्राचार्या श्रीमती सपना सिंह ने विदयाथियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी। उन लोगों ने विदयार्थियों के मंगलमय वर्तमान के साथ-साथ सुनहले भविष्य की शुभकामना की और भविष्य में इससे भी बेहतर परीक्षा परिणामो की उम्मीद जताई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!