जातिसूचक टिप्पणी के आरोप में सपा नेता रामगोपाल यादव के खिलाफ एससी आयोग में हुई शिकायत

विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में सपा नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव के खिलाफ एससी आयोग में शिकायत दर्ज करवाई गई है।विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में सोमवार को डॉ अंबेडकर महासभा की महिला प्रकोष्ठ ने सपा नेता रामगोपाल यादव के खिलाफ एससी आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।अंबेडकर महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रचना चंद्रा ने महिला पदाधिकारियों के साथ एससी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत से मुलाकात की और कहा कि रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ पूरे दलित समाज का अपमान किया है।उन्होंने जानबूझकर ब्योमिका सिंह को जाटव कहा और अपमानित करने के उद्देश्य से उनकी उपजाति का भी नाम लिया। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर अपमानित करना गंभीर मामला है।इस पर जल्द ही पूर्ण पीठ बैठेगी और मामले की सुनवाई करेगी। इस दौरान महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रचना चंद्रा,सावित्री चौधरी,डॉ सत्या दोहरे, एडवोकेट सविता, पूनम मालिक, शांति देवी और नीलम मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!