सपा नेता हरीश लाखा की मुसीबतें बढ़ गई हैं। गांव मोहनपुर नकटिया निवासी किसान ने सपा नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बरेली में सपा नेता हरीश लाखा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। किसान को प्रताड़ित करने, करोड़ों रुपये की जमीन पर अवैध कब्जा करने, कोर्ट के आदेशों की अवहेलना और हत्या की कोशिश जैसे संगीन आरोपों के तहत हरीश लाखा सहित पांच लोगों के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।मूल रूप से थाना कैंट क्षेत्र के गांव मोहनपुर नकटिया निवासी किसान राजकुमार ने अपनी पैतृक जमीन बेचकर देहात में दूसरी भूमि का सौदा किया था। सौदे में मोटी रकम चुकाने के बावजूद भूमि स्वामी विजया ने उसका बैनामा नहीं किया। न्याय की आस में पीड़ित किसान ने कोर्ट का रुख किया, जहां से जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक (स्टे) लगा दिया गया। आरोप है कि कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए सपा नेता हरीश लाखा ने न केवल उस जमीन का एग्रीमेंट अपने नाम करा लिया, बल्कि विरोध करने पर किसान और उसके रिश्तेदारों को जान से मारने की धमकी भी दी। किसान ने आरोप लगाया कि लाखा ने अपने गुर्गों के जरिए उन्हें बंधक बनाकर बेरहमी से पिटवाया और करोड़ों की रंगदारी की मांग की। पीड़ित की शिकायत पर शासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना कैंट में हरीश लाखा और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।