यूपी के आजमगढ़ के मंडलीय कारागार में कैदियों के नए तरीके से सुधारने की पहल की गई है। कारागार मंत्री ने बताया कि अपनी रिहाई के बाद कैदी भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें, ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।मंडलीय कारागार में जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने कम्युनिटी रेडियो परवाज का उद्घाटन किया। इस अनूठी पहल के तहत जेल में बंद कैदी अब अपनी पसंद के गीत सुन सकेंगे, जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा और अवसाद से राहत मिलेगी।प्रदेश सरकार ने कैदियों के मानसिक और शारीरिक कल्याण के लिए यह कदम उठाया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जेलों में पहले से कम्युनिटी रेडियो की व्यवस्था लागू है और अब आजमगढ़ कारागार भी इस सुविधा से जुड़ गया है। रेडियो के माध्यम से कैदियों की फरमाइश पर उनके पसंदीदा गीत बजाए जाएंगे। इसके अलावा, जेल में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम जैसे आईटी, कारपेंटरी और प्लंबिंग की ट्रेनिंग भी दी जा रही है, ताकि कैदी हुनरमंद बनें और रिहाई के बाद समाज की मुख्यधारा में सम्मानजनक जीवन जी सकें।समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे व्यापारीजेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य कैदियों को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना है। कई कैदी इन ट्रेनिंग प्रोग्रामों के जरिए जेल में ही आय अर्जित कर अपने परिवार की मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जेल परिसरों में ओपन जिम की सुविधा भी शुरू की जा रही है, ताकि कैदियों का शारीरिक विकास हो सके। मंत्री ने जोर देकर कहा कि रिहा होने के बाद ये कैदी समाज को सकारात्मक संदेश देंगे।कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जेल मंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है। प्रधानमंत्री ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। भारत जल्द ही ऐसा कदम उठाएगा, जिसे पाकिस्तान सदियों तक याद रखेगा।