पुलिस मुठभेड़ मे लुटेरा बदमाश हुआ गिरफ्तार

सोमवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाशें को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी माैका देखकर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा के एक मैरिज हॉल में दूल्हे के पिता से बैग की छिनैती के मामले में पुलिस ने सोमवार को अचलीपुर गांव के पास हुई मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक साथ पुलिस पर फायर करते हुए भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपी ने भागे आरोपी और अपने एक अन्य सहयोगी का नाम बताया। पुलिस प्रकाश में आए दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक और छिनैती का 15,200 रुपये बरामद किया।एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि अंबेडकर नगर जनपद के कटका थाना क्षेत्र के भगवानपुर मंझरिया गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद ने 20 अप्रैल 2025 को अपने बेटे प्रेमसागर की शादी के लिए बरात लेकर अतरौलिया थाना क्षेत्र के उमंग मैरिज हॉल आए थे। ऐसे की थी लूटपाटमैरिज हॉल के गेट पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनके रुपये से भरे बैग को छीन लिया और भाग गए। इस घटना के आधार पर थाना अतरौलिया में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी कुलदीप उर्फ डुबकी लोना, गोलू नोना और टाइगर उर्फ जुगनू नोना के नाम सामने आए। सोमवार की सुबह करीब 6:05 बजे उपनिरीक्षक संतोष कुमार और उमेश चंद अपनी टीम के साथ मदियापार मोड़ पर गश्त कर रहे थे।गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, अचलीपुर के पास चेकिंग के दौरान तीन बाइक सवार संदिग्ध दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उक्त आरोपी भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी कुलदीप उर्फ डुबकी लोना, को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य दो आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी कुलदीप उर्फ डुबकी लोना अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस और छिनैती के 15,200 रुपये नकद बरामद किया।पूछताछ के दौरान कुलदीप ने बताया कि उसने गोलू नोना और टाइगर उर्फ जुगनू नोना के साथ मिलकर 20 अप्रैल को छिनैती की थी। लूटे गए 62,000 रुपये को तीनों ने आपस में बांट लिया था, जिसमें उसका हिस्सा 20,000 रुपये था। फरार आरोपियों में गोलू नोना और टाइगर उर्फ जुगनू नोना अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर गांव का निवासी है। कुलदीप उर्फ डुबकी लोना के खिलाफ पहले भी थाना रामजन्म भूमि, अयोध्या में मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!