आजमगढ़: पुलिस ने किशोर की हत्या का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक किशोर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा कर सनसनीखेज खुलासा किया। घटना बीयर पार्टी, पुरानी रंजिश और बदले की आग ने मिलकर एक नाबालिग की जान ले ली।बता दे की आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने 24 घंटे के भीतर किशोर के हत्या का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, बीयर की तीन खाली कैन, खून लगे कपड़े और एक स्लीपर भी बरामद किया हैं।पुलिस पूछताछ में आरोपी हामिद ने जो कहानी बताई, वो हैरान कर देने वाली थी। आरोपी हामिद ने बताया कि फहद और हामिद के छोटे भाई के बीच एक महीने पहले कहासुनी हुई थी। हामिद का आरोप है कि फहद उसकी बहन पर फब्तियां कसता था। इसी रंजिश में उसने फहद को रास्ते से हटाने की ठान ली।जिसके चलते गिरफ्तार आरोपी ने 1 मई को बीयर पार्टी का प्लान बनाया गया। तीनों ने गांव के बाहर ईंट भट्ठे के पास शराब पी। जब फहद पूरी तरह नशे में हो गया, तो हामिद ने पहले उसका गला दबाया, फिर चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। शव को खींचकर ईंट भट्ठे की चिमनी के नीचे फेंक दिया । हत्या के बाद दोनों आरोपी खून के धब्बे मिटाकर गांव लौटे और बहुभोज में शामिल होकर खाना खाया। लेकिन पुलिस की तकनीकी टीम ने मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर दो युवको गिरफ्तार किया, आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!