पहलगाम हमले और जाति जनगणना को लेकर विपक्ष आज भी भाजपा पर सियासी हमले कर रहा है। आजमगढ़ में कांग्रेस नेता डाॅ. उदित राज ने कहा कि पीएम मोदी बिहार में रैली निकाल सकते हैं, इससे पहले उन्हें पहलगाम भी जाना चाहिए।कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज शनिवार को आजमगढ़ में पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग्यशाली हैं कि उन्हें एक जिम्मेदार और संयमित विपक्ष मिला है, जो राष्ट्रीय हित में सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, विपक्ष एक स्वर में कह रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई हो, लेकिन 11 दिन बीत जाने के बावजूद सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सिर्फ दिखाया गया कि शाह और मोदी गुस्से में। ऐसा लगा कि शाह पहलगाम में जाकर पाकिस्तान पर गोला फेंक देंगे। मोदी तो बिहार की रैली से पाकिस्तान को मिट्टी में मिला रहे थे।डॉ. उदित राज ने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ है और पाकिस्तान को सबक सिखाने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, बिहार में रैली कर पाकिस्तान को मिट्टी में मिलाने की बात करने वाले मोदी जी पहलगाम क्यों नहीं गए भाषण देने, गुस्से में चेहरा दिखाने और सीसीएस मीटिंग के फोटो-वीडियो दिखाने से कुछ नहीं होगा।उन्होंने नदियों का पानी रोकने की बात को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि इसके लिए कई बांध बनाने होंगे, जिसमें सालों लगेंगे। यह कोई नल का पानी नहीं, नदी का पानी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जाति जनगणना पर कहा कि यह एक एक्स-रे की तरह है, जो समाज में पिछड़ेपन का सटीक चित्रण करेगी। उन्होंने मांग की कि जनगणना में कॉरपोरेट सेक्टर, मीडिया, निवेश और उद्योगों में विभिन्न जातियों की भागीदारी के आंकड़े शामिल किए जाएं। जाति जनगणना से पता चलेगा कि कौन सा समाज कितना पीछे है और उसे कितना समर्थन चाहिए। इससे राष्ट्र मजबूत होगा। उन्होंने संविधान को बचाने की जरूरत पर जोर दिया और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हटाने की मांग की।उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्यमी एलन मस्क के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि ईवीएम से निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं। साथ ही, उन्होंने जाति जनगणना के साथ आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को बढ़ाने की वकालत की।कांग्रेस वर्किंग कमेटी के फैसले का जिक्र करते हुए उदित राज ने कहा कि विपक्ष और पूरा देश सरकार के साथ है, लेकिन सरकार को जवाब देना होगा कि वह कब और कैसे कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, किसी के शब्दों से हमारी सेना और देश की ताकत कम नहीं होती, लेकिन देश इंतजार कर रहा है।