आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार शाम एक बस के बाइक बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बिजली का खंभा तोड़ते हुए दुकान में घुस गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, हाफिजपुर गांव निवासी शशि कला (50) पत्नी भोला चौहान शाम करीब 5:30 बजे घास काटने जा रही थी। उसी दौरान बेल्थरा से आजमगढ़ जा रही एक बस ने बाइक को बचाने के प्रयास में साइकिल सवार हरेंद्र यादव (55) पुत्र लालू यादव को टक्कर मार दी। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर बिजली का खंभा तोड़ते हुए शशि कला को टक्कर मारकर एक दुकान में जा घुसी। हादसे में बस में सवार सुदर्शन दुबे (72) पुत्र स्व. अमरनाथ, जहानागंज और चालक रामसरीक (48) पुत्र स्व. बालेश्वर, जमुवारी, घोसी, मऊ भी घायल हो गए।स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शशि कला को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है। मृतका अपने पीछे एक पुत्र छोड़ गई हैं। नगर कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।