सांसद के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर फैलाई आतंकी हमले की अफवाह, हुई कार्यवाही

सांसद के नाम से फर्जी आईडी बनाकर आतंकी हमले की अफवाह फैलाने का मामला सामने आया है। शाहजहांपुर में आदित्य भैया सांसद के नाम से फर्जी आईडी बनाकर आतंकी हमले की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार के आदेश पर आतंकी हमले की भ्रामक पोस्ट करने वाले तीन सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।डीजीपी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारतीय सेना द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को भ्रामक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों की लगातार निगरानी कर रहा है। इस दौरान फायरिंग एवं धमाकों की आवाज से संबंधित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसको शाहजहांपुर में आतंकी हमला बताकर प्रसारित किया जा रहा था।जांच में पता चला कि शाहजहांपुर में ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। जिसके बाद पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से भी इसका खंडन भी कराया गया है। जांच में सामने आया कि आदित्य भैया सांसद बदायूं के नाम से किसी अज्ञात द्वारा बदायूं के सांसद आदित्य यादव के नाम से फेक आईडी बनाकर संचालित की जा रही थी, जिसके बारे में आदित्य यादव की शिकायत पर बदायूं के थाना सिविल लाइंस में अलग से मुकदमा दर्ज करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।डीजीपी ने की अपीलडीजीपी ने अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत तथ्यों को सत्यापित किये बिना सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी भ्रामक पोस्ट न करें, जिससे जनमानस के मन में भय व्याप्त हो अथवा भारतीय सेना के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। किसी भी सूचना, घटना, फोटो अथवा वीडियो का सत्यापन प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक अकाउंट से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!