जालसाज ने आईआरसीटीसी की आधिकारिक मेल से दर्ज कराई फर्जी शिकायतें

एक साइबर जालसाज ने आईआरसीटीसी की ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर फर्जी शिकायत दर्ज करवाई है। वो रेलवे के अधिकारियों को फर्जी मेल भेज रहा था। मामले में गोमती नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।साइबर जालसाज ने आईआरसीटीसी की आधिकारिक व ऑफिशियल ईमेल आईडी का दुरुपयोग कर फर्जी शिकायत दर्ज करा दी। मामले में आईआरसीटीसी कार्यालय में तैनात पद व्यवस्थापक नवनीत कुमार ने गोमतीनगर थाने में शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई है। नवनीत ने आरोपी पर आईआरसीटीसी की गोपनीयता भी भंग करने का प्रयास का आरोप लगाया है। नवनीत कुमार के मुताबिक, बीते 13 मार्च को 4:53 बजे उनके कार्यालय की आधिकारिक ईमेल आईडी tourism Iko@irctc.com का जालसाज ने दुरुपयोग किया। आरोपी ने इसके जरिए फर्जी शिकायतें दर्ज करा दीं। जानकारी होने पर अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। तभी एक बार फिर जालसाज ने 28 अप्रैल को 12:22 बजे कार्यालय की ऑफिशियल ईमेल आईडी mculko@irctc.com से दोबारा शिकायतें दर्ज करा दीं।इतना ही नहीं आरोपी अभी भी दोनों मेल आईडी से आईआरसीटीसी और रेलवे के अधिकारियों को फर्जी मेल भेज रहा है। नवनीत ने बताया कि आरोपी के कारण कार्यालय की कार्यप्रणाली पर खतरा बढ़ रहा है। आईआरसीटीसी की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता भी प्रभावित हो रही है। नवनीत ने आशंका जताई है कि आरोपी किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना को भी अंजाम दे सकता है। साथ ही कार्यालय में कई तरह की संवेदनशील सूचनाएं भी है, जिसका प्रयोग कर आरोपी राष्ट्र के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है।इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। मेल भेजने वाले आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!