प्राइमरी स्कूल में गटक रहे थे जाम, वीडियो हुआ वायरल, शिक्षक निलंबित

प्राथमिक विद्यालय फैयाजनगर में दो शिक्षकों के शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शिकायत मिलने पर बीएसए ने दो शिक्षकों को निलंबित कर नोटिस जारी किया है। जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई।हसनपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय में दो शिक्षकों का शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि बोतल और गिलास मेज पर रखे हुए हैं। दो शिक्षक गपशप कर रहे हैं। शिक्षा के मंदिर में शराब का सेवन करने जैसे कृत्य सामने आने के बाद यहां की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।मामले की शिकायत मिलते ही बीएसए ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। यह मामला हसनपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय फैयाजनगर का बताया जा रहा है। यह वीडियो सर्दी के मौसम में बनाया हुआ है। स्थानीय युवक द्वारा बनाए गए वीडियो को सोमवार को वायरल किया गया है।इससे पूर्व रविवार को ग्रामीणों ने भी इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की। उधर, वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी उदयवीर सिंह ने इसकी जांच की। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।खंड शिक्षा अधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो और ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर प्राथमिक विद्यालय फैय्याजनगर में शराब पीने के आरोपों की पुष्टि हुई है।इसको आधार मानते हुए प्राथमिक विद्यालय फैय्याजनगर के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार और पड़ोसी गांव सुतारी खुर्द के प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक अनुपाल सिंह को निलंबित कर दिया है। दोनों को नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!