आजमगढ़ जिले में जयमाल के दौरान स्टेज पर हर्ष फायरिंग हुई। इस दौरान दूल्हे का ममेरा भाई घायल हो गया। वहीं मामले में तहरीर दी गई है। आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के बहराकोठी गांव में मंगलवार रात जयमाल कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर एक-दूसरे को जयमाल पहना रहे थे। इस दौरान दूल्हे दीपचंद के ममेरे भाई राम उजागिर राम (53), निवासी मसोढा कटका, थाना अंबेडकरनगर के बाएं हाथ में गोली लग गई। गोली लगते ही बरात में अफरातफरी मच गई। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयमाल के दौरान वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए परिजन व रिश्तेदार स्टेज पर मौजूद थे। तभी कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे। जिसमें राम उजागिर राम घायल हो गए।घायल के पुत्र संतोष ने अहरौला थाने में तहरीर दी है। इसमें शिवदत्त पुत्र वीरेंद्र सहित दो अन्य लोगों पर हर्ष फायरिंग करने का आरोप लगाया है।थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।बताते चलें कि राम उजागिर राम अपने भांजे दीपचंद की बरात में शामिल होने मंगलवार को बहराकोठी आए थे। दीपचंद की बरात अहरौला क्षेत्र के हासापुर गांव से बहराकोठी निवासी स्वर्गीय शिवप्रसाद के घर आई थी।