बस में लगी आग जिन्दा जले पांच, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड

बिहार से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में आग लगने से पांच की मौत हो गई। इस हादसे में एक मां-बेटी की मौत हुई है। बिहार से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में आग लगने से पांच की मौत हो गई। ये सभी लोग बिहार के हैं। एक को छोड़कर बाकी की शिनाख्त हो गई है। बिहार के बेगूसराय बिहार से दिल्ली की तरफ जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस (बस संख्याः UP17 AT 6372) में लखनऊ के किसान पथ पर लखनऊ- रायबरेली रोड, मोहनलालगंज के ऊपर शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद भी यह बस करीब एक किलोमीटर तक दौड़ती रही। ड्राइवर और कंडक्टर तुरंत मौके से भाग गए निकले। बस में बैठे यात्रियों को पुलिस और आम लोगों की मदद से कांच को तोड़कर बाहर निकाला गया।दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। जब दमकलकर्मी बस के अंदर गए तो वहां पांच लोगों के शव मिले। इस हादसे में अशोक महतो की पत्नी और बेटी की मौत हो गई। परिजनों को सूचना दे देते वह बेसुध हो गए। प्राप्त सूचना के अनुसार मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला इस वजह से पीछे बैठे लोग बस में फंस गए। बस में आग लगने के बाद लपटें इतनी ऊंची उठी कि एक किलोमीटर तक के लोगों ने उसे देखा। पूरा इलाका धुएं से भर गया। जलने के बाद बस इस हालत में हो गई। बस में बैठे यात्री से पूछने पर पता चला की बस में करीब 80 यात्री बैठे हुए थे मौके पर फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस पहुंची आग बुझाने के बाद 5 डेड बॉडी मिली।पुलिस की जांच में सामने आया है कि बस क्षमता से दोगुना यात्री लेकर सफर कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!