यूपी के मुस्लिम युवक से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवकों ने उससे जबरन श्रीराम के नारे लगवाए। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवक से जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाने और मजहबी बातें कहकर प्रताड़ित करने तथा उसका वीडियो वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद समेत 5 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।राया थाना क्षेत्र के मोहल्ला व्यापारियान निवासी सोहेल ने बताया कि वह घर-घर जाकर कबाड़ खरीदने का कार्य करता है। 11 मई को वह छोटा दीवाना गांव में कबाड़ खरीदने के लिए गया था। वहां खड़े कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। सभी ने मिलकर उसके साथ अभद्रता की, अपमानजनक बातें कही। इसके बाद जबरदस्ती जय श्रीराम का नारा लगवाया। युवकों ने इसकी वीडियो भी बनाई और उसे वायरल कर दिया। उसके साथ अभद्रता करने वाले एक युवक का नाम टुंडा है। अन्य युवकों को वह नहीं जानता। 12 मई को वह हिम्मत जुटाकर थाने पहुंचा और तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।