यूपी से उत्तराखंड तक मिली मुकदमों की झड़ी, पुलिस जांच में जुटी यूपी के बागपत जिले के सिरसली गांव में बुधवार की देर शाम हुआ था हत्याकांड, गोलियों से भूनकर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह की हुई थी हत्या, हत्यारों ने खुलेआम दी थी धमकी, प्रधानी हम लड़ेंगे हम नहीं तो कोई नही वहीं इस मामले में अब इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी की तश्वीर जारी हुई है, जो कि मृतक के परिवार ने जारी की है। चेहरे पर रौबदार दाड़ी में दिख रहा ये शख्स आयुष तोमर है जिसने इस वारदात को अंजाम दिया। आयुष तोमर कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। पुलिस के मुताबिक आयुष पर यूपी सहित उत्तराखंड में भी 18 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। इतना ही नहीं आयुष अकेला नही उसके दादा से लेकर माँ-बाप औऱ चाचा तक पर हत्या के मुकदमे दर्ज है। जिनमे सजा काट रहे है। इन पर आरोप है कि आयुष के परिवार ने कुछ साल पहले प्रधानी के चुनाव को लेकर पूर्व प्रधान भूपेंद्र तोमर की भी हत्या कर दी थी। जिसमे प्रधान धर्मेद्र भी पैरवी कर रहे थे और यही उनकी हत्या की वजह बनी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आयुष की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई है।