देशद्रोह में सपा नेता का भतीजा हुआ गिरफ्तार, भेजा जेल

सपा के पूर्व प्रदेश सचिव शफीक सलमानी के भतीजे बाबर फैजान ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट कर दी। इसका पता चलने पर पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर फैजान को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने उससे मोबाइल भी बरामद किया गया। बागपत शहर के मोहल्ला मुगलपुरा निवासी ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सीमा पर भारत पाकिस्तान के बीच कई दिन तक तनाव रहा। सोशल मीडिया पर कुछ दूषित मानसिकता वाले लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में भी पोस्ट डाली। बागपत शहर के मोहल्ला मुगलपुरा निवासी फैजान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड कर दी, जिसमें वह पाकिस्तान का समर्थन करता नजर आ रहा है। पोस्ट में धार्मिक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है। जो की उर्दू मे है। इसके अलावा भी भारत को लेकर कई आपत्तिजनक चीजें उस पोस्ट में दिखाई गई हैं। पुलिस ने जांच की और कस्बा चौकी प्रभारी विकास चौहान ने फैजान के खिलाफ बागपत कोतवाली में देशद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, हलाकि उसने माफ़ी भी मांगी है। लेकिन उसे पुलिस अभिरक्षा मे न्यायालय मे पेश किया गया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!