सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का अफसर घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने उसे 15 हजार लेते रंगे हाथ दबोच लिया। मुद्रा लोन पास करने के बदले रकम मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर टीम ने जाल बिछाया। इसमें वह पकड़ा गया। यूपी के देवरिया में शुक्रवार को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिसर प्रिंस कुमार झा को 15 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई टीम ने उसके ठिकानों पर छापेमारी भी की। गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।बता दें कि देवरिया में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बंगरा बाजार शाखा में ऑफिसर प्रिंस कुमार झा के खिलाफ स्थानीय निवासी मेराज आलम ने पांच लाख रुपये का मुद्रा लोन देने के बदले 20 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत की थी। उन्होंने सीबीआई से की शिकायत में कहा था कि उनकी बंगरा बाजार में जाकिर हुसैन अंसारी व मेराज आलम वस्त्रालय फर्म है। मेराज आलम के भाई का पांच लाख रुपये का मुद्रा लोन स्वीकृत हो गया था। वह पांच मई को बैंक में लोन की रकम निकालने गए तो ऑफिसर प्रिंस कुमार 20 हजार रुपये घूस मांगने लगा। मेराज ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर एक टीम देवरिया भेजी गई। टीम ने दोपहर में घूस लेने के दौरान प्रिंस कुमार को बैंक के बाहर से दबोच लिया।