पांच सड़क हादसों में एक वृद्ध की मौत, दंपती सहित सात घायल

आजमगढ़ में विभिन्न स्थानों पर हुए हादसे के बाद पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। यहां एक की माैत हो गई, वहीं अन्य का इलाज जारी रहा।आजमगढ़ जिले में अलग-अलग पांच सड़क दुर्घटनाओं में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि एक दंपती सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर से परिवार में मातम छाया हुआ है।बलरामपुर के सिधारी थाना क्षेत्र के समेदा वर्कशॉप के पास मंगलवार शाम छह बजे बसगीद गांव निवासी बैजनाथ (70) पैदल घर जा रहे थे। तभी एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें ब्रह्मस्थान स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां शुक्रवार सुबह छह बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिधारी थाना प्रभारी शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हो गई है। मृतक दो पुत्रों और चार पुत्रियों के पिता थे।दंपती व दो बच्चे घायल, पीजीआई रेफरमेंहनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हादसे में नई गांव निवासी अमित कुमार पांडेय (32) पत्नी प्रिया पांडेय, बेटा शिवांश (4) और बेटी पीहू (3) घायल हो गए। अमित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल डंडवल मेहनाजपुर थाना क्षेत्र से बाइक पर घर लौट रहे थे। मेंहनगर-पल्हना मार्ग पर बाबू की खजूरी और करौती के बीच एक अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में अमित, उनकी पत्नी और दो बच्चों को चोटें आईं। ग्रामीणों ने घायलों को उठाया और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अनुराग कुमार और डायल 112 की टीम ने घायलों को मेंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें पीजीआई चक्रपानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में लिया है, लेकिन कार चालक फरार है।तीन अलग-अलग हादसों में तीन घायलबलरामपुर में तीन थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन लोग घायल हुए। कंधरापुर थाना क्षेत्र के किशुनदाशपुर निवासी सुरेंद्र प्रताप राय (65) शुक्रवार सुबह 5.30 बजे बाइक से मार्कंडेय मंदिर जा रहे थे। देवगांव-मेहनाजपुर रोड पर एक पिकअप से बचने के दौरान उनकी बाइक ठेले से टकरा गई, इससे वह घायल हो गए। दूसरी घटना तहबरपुर थाना क्षेत्र के दगरा गांव में हुई, जहां सर्वेश राम (27) गुरुवार की शाम पांच बजे मंदुरी बाजार से बाइक से घर लौटते समय ट्रक से टकरा गए। तीसरी घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदीयापार गांव में हुई, जहां विजय जायसवाल (40) शुक्रवार सुबह 8.30 बजे ऑटो से आजमगढ़ जा रहे थे। देऊरपुर के पास ट्रैक्टर से टक्कर होने से वह घायल हो गए। ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!