आजमगढ़: जनपद के तरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रासेपुर गांव की निवासिनी दलित महिला ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र सौपते हुए बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व कौशल नर्सिंग होम डॉ एस डी यादव ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाते रहे जिसके दौरान कुछ दिन के बाद उनके द्वारा बॉसगाव गांव के प्रधान रमेश सिंह से भी वह दबाव देकर संबंध बनाये जिसकी जानकारी हमारे पति पिंटू पुत्र केदार को हुई तो वह मुझे तलाक दे दिया जिसके बाद डॉ एस डी यादव व प्रधान रमेश सिंह ने हमारा खर्च वाहन करने और मकान बनवाकर देने का वादा किया पीड़िता ने बताया कि जब वादे की पूर्ति की मांग करने पहुंची तो मुझे माँ बहन व जाति सूचक शब्दों से गाली देते हुए जान मरने की धमकी देने लगे जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए डॉ एस डी यादव को थाने बुलाई 24 घंटे के बाद मामला सुलह समझौता पर आया जिसमे डॉक्टर ने दस लाख रुपया या मकान बनवाकर देने का लिखित वादा किया जिसके बाद 17 मई 2025 को अपनी मांग की पूर्ति करने के लिए दुबारा डॉक्टर से मिलने गई तो फिर वह गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए वहा मौजूद भरत यादव के द्वारा मुझे गाडी से कुचलने का प्रयास किया पीड़िता किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई वही पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र सौपते हुए यह भी बताया कि यह लोग हमारी और हमारे बच्चों की किसी भी वक्त हत्या कर सकते है इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।