आजमगढ़: जनपद की गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कासिम राजा खान पुत्र साबिर अली बैराड़ीह निवासी ने पुलिस को शिकायती पत्र सोते हुए बताया कि भांजा रहमान उर्फ अनीश पुत्र मुन्ना खान निवासी अंबारी थाना फूलपुर द्वारा फर्जी तरीके से जालसाजी व धोखाधड़ी कर संपत्ति हड़पने की नीयत से आधार कार्ड, अंक पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड पर अपने पिता के नाम के स्थान पर अपने मामा का नाम दर्ज करा कर विदेश चला गया मामले की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने अपनी शिकायत स्थानीय पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित न्यायालय में अर्जी देकर न्याय की गुहार लगाई वही पीड़ित के अनुसार रहमान उर्फ अनीश को बचपन से पाला पोषा जिसका नतीजा रहा कि भांजे ने अपने ही मामा की संपत्ति हड़पने की नीयत से परिवार रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों में पुत्र होने का दावा हासिल किया जिसकी शिकायत होने के बाद पुलिस ने अपनी विवेचना में पुत्र होने का दावा उल्लिखित कर दिया।