अंडर ट्रेनिंग आईपीएस व हवलदार की हुई पिटाई, वर्दी उतरवाने की धमकी दी

हवलदार ने अपने मोबाइल फोन से आरोपियों की करतूत रिकार्ड की तो उन्होंने उसका फोन भी छीनकर जमीन पर फेंक तोड़ दिया। हवलदार की छाती पर लात मारी गई। आईपीएस रोहित डागर के माफी मांगने पर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। हादसे के बाद हवलदार हरभजन डिप्रेशन में चला गया है।अंडर ट्रेनिंग आईपीएस रोहित डागर व उसके साथी जब हवलदार हरभजन को रिंग रोड पर रात पौने एक बजे पीट रहे थे तो वहां एकत्रित भीड़ में से कोई बचाने नहीं आया। हवलदार ने अपने मोबाइल फोन से आरोपियों की करतूत रिकार्ड की तो उन्होंने उसका फोन भी छीनकर जमीन पर फेंक तोड़ दिया। हवलदार की छाती पर लात मारी गई। आईपीएस रोहित डागर के माफी मांगने पर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। हादसे के बाद हवलदार हरभजन डिप्रेशन में चला गया है।दक्षिण-पूर्व जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाजपत नगर थाने में तैनात हवलदार हरभजन रविवार रात 12.53 बजे पेट्रोलिंग कर रहा था। वह संदिग्ध हालत में घूम रहे बाइक सवार दो युवकों को रोक कर पूछताछ कर रहे थे। तभी आईपीएस रोहित डागर अपने साथी बबलू अहलावत के साथ वहां आया और अपने पास बुलाया।उन्होंने हवलदार से राजौरी गार्डन का रास्ता पूछा। हरभजन ने रास्ता बता दिया। उसके बाद मौके पर मोटरसाइकिल सवारों को चेकिंग करने लगा तो रोहित डागर ने कहा कि उसे बाइक सवारों को चेक करने का अधिकार नहीं है।सिपाही ने विरोध किया तो आरोपियों ने उससे कहा कि वह उससे अभी 10 सैल्यूट मरवाएगा। वह उसकी वर्दी उतरवा देगा। इस पर हरभजन मोबाइल से रिकार्डिग करने लगे। इस पर आरोपी हरभजन का मोबाइल छीनने लगे। साथी बबलू ने पीछे से गर्दन के जरिए हरभजन को पकड़ लिया। उसके बाद रोहित ने मोबाइल छीनकर जमीन में दे मारा।आरोप है कि जब हवलदार फोन को उठाने के लिए नीचे झुके तो आईपीएस ने उसकी छाती में लात मार दी। उसके बाद उसकी वर्दी खींच ली। जब हरभजन बेहोश होने लगा तो वहां 10 से 12 लोग एकत्रित हो गए, मगर किसी ने उसकी सहायता नहीं की। उसके बाद आरोपी उसे गाड़ी में खींचकर मूलचंद की तरफ ले जाने लगे।बस स्टैंड के पास कार में मारापुलिस अधिकारियों के अनुसार हवलदार ने अपने बयान में कहा कि उसके आग्रह पर जब उसे लाजपत नगर थाने ले जाने लगे तो गुप्ता मार्केट के बस स्टैंड पर उसे कार के अंदर मारा-पीटा गया। थाने पहुंचने पर उसने साथी से मोबाइल लेकर पीसीआर कॉल की। आरोपियों ने तब तक उसका मोबाइल फोन नहीं दिया था।शराब पीने की पुष्टि हुईजिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रोहित डागर मौके से गाड़ी लेकर भाग गया था। पुलिस ने उसके साथी बबलू की मेडिकल जांच कराई है। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। जब वे लाजपत नगर थाने पहुंचे तो वहां नाइट चेकिंग इंस्पेक्टर मौजूद थे। बाद में रोहित को बुलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!