पुलिस चौकी के अंदर पुलिसकर्मियों पर किया हमला

पुलिस चौकी के अंदर मारपीट के आरोपी ने दरोगा और सिपाहियाें पर हमला कर दिया। मामला जूही थाने की आनंदपुरी चौकी का है। आरोपी सेन पश्चिम पारा थाने से लूट के मामले में वांछित है।
एक दिन पहले बारादेवी चौराहे के पास सिपाही से हुई मारपीट की शिकायत करने आनंदपुरी चौकी पहुंचे युवक ने सिर मारकर मेज पर रखा कांच तोड़कर पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में कांच लगने से दरोगा के दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया, जबकि सिपाही जख्मी हो गया। पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सिपू सिंह चौहान सोमवार रात रिश्तेदार के साथ खाना खाने किदवईनगर स्थित ढाबे पर गया था। वहां बाइक खड़ी करने के दौरान आनंदपुरी निवासी प्रद्युम्न उर्फ विजय तिवारी के साथ खड़ी उसकी महिला मित्र को सिपाही का धक्का लग गया। इस पर दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद खत्म कराया और दोनों पक्ष मौके से चले गए। मंगलवार दोपहर सिपाही ने किदवईनगर थाने में शिकायत कर दी।
पुलिस प्रद्युम्न की तलाश में घर गई। वह वहां नहीं मिला लेकिन पुलिस के आने की सूचना पर वह महिला मित्र को लेकर शिकायत करने आनंदपुरी चौकी पहुंच गया। हालांकि सिपाही संग मारपीट की बात पता चलने पर पुलिस कर्मियों ने उसे बैठा लिया और किदवईनगर पुलिस को सूचना दे दी। किदवईनगर थाने के दरोगा प्रियांशु दीक्षित सिपाही पंकज पाल के साथ चौकी पहुंचे तो आरोपी प्रद्युम्न ने हंगामा शुरू कर दिया। दरोगा ने तमाचा मारा तो वह आपा खो बैठा और अपना सिर मेज पर रखे कांच पर दे मारा। इससे कांच टूट गया।
उसी कांच के टुकड़े से उसे दरोगा प्रियांशु पर वार कर दिया। बचने की कोशिश में कांच दरोगा के हाथ में लग गया। दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया। सिपाही पंकज भी कांच के वार जख्मी हो गया। इसके बाद किदवईनगर चौकी इंचार्ज प्रवास शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और उसे पकड़कर किदवई नगर थाने ले गए। बाद में जूही पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, आरोपी की महिला मित्र ने रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पर मारपीट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए।

लूट के मामले में वांछित है आरोपी
आरोपी प्रद्युम्न के खिलाफ वर्ष 2022 में मारपीट करके लूट करने की धारा में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में वह वांछित था। उसके खिलाफ किदवईनगर में मारपीट का भी मामला दर्ज है। आरोपी का पिता रामबाबू तिवारी जूही थाने का हिस्ट्रीशीटर है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!