हाज़ी दद्दन खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्हें शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है।श्रावस्ती लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रहे हाजी दद्दन खान उर्फ मैनुद्दीन खान को मंगलवार सिरसिया पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके विरुद्ध शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई कर एसडीएम भिनगा न्यायालय में पेश किया। एसडीएम ने उन्हें जेल भेज दिया है।जिले में अवैध मदरसों के विरुद्ध प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसे लेकर बसपा प्रत्याशी रहे हाजी दद्दन खान उर्फ मैनुद्दीन खान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था। इसमें लिखा गया था कि जिले में मस्जिद मदरसा कब्रिस्तान को बचाने के लिए 11 तारीख को बैठक करूंगा, जिसमें आप सब लोगों से सहयोग चाहता हूं। इनके इस कृत्य से जिले में शांतिभंग की आशंका थी।पुलिस के अनुसार सिरसिया के निराला नगर निवासी हाजी दद्दन खान जिले के चिन्हित टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर भी हैं। वह अवैध मस्जिद व मदरसा के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रशासनिक अभियान को लेकर आमजन को गुमराह कर शांति व्यवस्था भंग करने के लिए लोगों को उकसाता पाया गया।ऐसे में प्रभारी निरीक्षक सिरसिया राजकुमार सरोज ने बसपा नेता को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध शांतिभंग की आशंका सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकर एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज के न्यायालय में पेश किया। वहां से एसडीएम ने उन्हें 17 मई तक के लिए जेल भेज दिया है।