चुनावी रंजिश में दलित परिवार पर हमला, पूर्व प्रधान सहित पांच पर मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ जनपद मे प्रधानी की पुरानी रंजिश के चलते दलित परिवार पर हमले के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में एफाआईआर दर्ज की जा चुकी है और दो को हिरासत में लिया गया है।जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर असलपुर में प्रधानी की पुरानी रंजिश को लेकर एक दलित परिवार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित मनोज कुमार ने पूर्व प्रधान मनोज पांडेय सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी मुताबिक पीड़ित प्रमोद कुमार राम की मां इंद्रावती देवी वर्तमान ग्राम प्रधान हैं। पीड़ित प्रमोद ने आरोप लगाया कि तीन मई की शाम करीब 4 बजे वह प्रधानी के कार्यों के सिलसिले में गांव की ब्राह्मण बस्ती में गए थे। जब वह अनिल पांडेय और मनोज पांडेय के घरों के बीच वाली गली से गुजर रहे थे, तभी पूर्व प्रधान मनोज पांडेय ने उन्हें अपमानजनक और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए ललकारा।इसके बाद मनोज पांडेय, चंद्रदत्त पांडेय, चेत नरायण पांडेय, सुंदरम पांडेय और अनिल पांडेय ने मिलकर प्रमोद और उनकी पुत्री प्रिया पर हमला कर दिया। शिकायत में कहा गया है कि चंद्रत्त पांडेय ने टांगी से प्रमोद के सिर पर वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। अन्य आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर प्रमोद और उनकी पुत्री को घायल कर दिया।एसपी सिटी शैलेंद्र ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!