एस बी आई के कर्मचारी बनकर ठगों ने लखनऊ की मेकअप आर्टिस्ट को 10 करोड़ का लोन दिलाने का झांसा दिया और उससे 1.62 करोड़ रुपये ठग लिए। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मी बताकर ठगों ने मेकअप आर्टिस्ट बालागंज निवासी इशरत खान को 10 करोड़ का लोन दिलाने का झांसा देकर 1.62 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। पीड़िता ने सोमवार को ठाकुरगंज थाने में दो नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।इशरत के मुताबिक दो साल पहले कारोबार बढ़ाने के लिए 10 करोड़ के कर्ज की जरूरत थी। सात नवंबर 2023 को सोशल मीडिया पर बैंक बाजार और पैसा बाजार पर लोन के लिए आवेदन किया था। चार दिन बाद अनजान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को एसबीआई बिजनेस लोन डिपार्टमेंट की कर्मी केजल पोरवाल बताया। लोन आवेदन के नाम पर ऑनलाइन दस्तावेज लेकर कॉल काट दी।तीन दिन बाद फिर कॉल आई। इस बार महिला ने अपना नाम लेखाश्री बताया। उसने खुद को केजल की सीनियर बताते हुए 10 करोड़ का लोन मिलने की बात कही। इसके बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट, स्टैंप ड्यूटी व अन्य औपचारिकताओं के नाम पर जनवरी से मई के बीच में 1.62 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। एग्रीमेंट जाली निकलने पर वह केजल के कर्नाटक स्थित घर पहुंचीं, वहां उनसे गाली-गलौज की गई।इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि केजल, लेखाश्री व अन्य पर केस दर्ज किया गया है। जिस नंबर से पीड़िता को कॉल आए हैं उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।