आजमगढ़ पुलिस ने तीन लूट की घटनाओं का किया खुलासा, अंतरजनपदीय लुटेरा हुए गिरफ्तार

फूलपुर पुलिस ने लूट की घटनाओं का खुलासा किया और अंतरजनपदीय लुटेरे को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के ऊपर विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इससे पूछताछ कर रही है।फूलपुर थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में अंतरजनपदीय लुटेरे दीपांकल तिवारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने तीन लूट की घटनाओं का सफल अनावरण किया है। अभियुक्त के कब्जे से 40,050 रुपये नगद, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया।एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 15 अप्रैल को धर्मेंद्र कुमार आर्य, निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर ने तहरीर दी कि वह अपनी पत्नी के साथ पलिया बाजार स्थित बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक से एक लाख रुपये निकालकर स्कूटी से घर जा रहे थे।खानजहांपुर-सैदपुर रोड पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनकी पत्नी के सिर पर प्रहार कर स्कूटी गिरा दी और गले की सोने की चेन, पर्स जिसमें एक लाख रुपये, मोबाइल, पासबुक और स्कूल की चाबी थी लूटकर फरार हो गए। इस मामले में थाना फूलपुर में मुकदमा दर्ज हुआ।विवेचना में दो अभियुक्तों सत्यम राजभर और दीपांकल तिवारी का नाम सामने आया। सत्यम राजभर को 10 मई को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि दीपांकल तिवारी फरार था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगाराम बिंद के नेतृत्व में पुलिस ने बिलारमऊ ढाबा के पास से दीपांकल तिवारी निवासी चौबहा, थाना सरपतहां, जौनपुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूट की रकम 40,050 रुपये, एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ।पूछताछ में दीपांकल ने बताया कि 15 अप्रैल को उसने सत्यम राजभर के साथ मिलकर खानजहांपुर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूटी गई चेन को सुल्तानपुर में 20,000 रुपये में बेचा गया, पर्स और मोबाइल रास्ते में फेंक दिए। एक लाख रुपये में से 40,000 रुपये सत्यम को दिए और 60,000 रुपये अपने पास रखे।बरामद 40,050 रुपये में से 27,150 रुपये खानजहांपुर लूट, 5,000 रुपये बक्सा (जौनपुर) की मार्च की गई लूट और 7,900 रुपये लाइन बाजार (जौनपुर) में 29 अप्रैल को हुई लूट से संबंधित हैं।दीपांकल तिवारी पर दर्ज हैं 10 मुकदमेपुलिस ने जब गिरफ्तारी आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला तो वह लंबा लिया। जिसमें जौनपुर, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में चोरी, लूट और हत्या के प्रयास जैसे 10 मुकदमे दर्ज हैं। मामले वांछित कुलदीप तिवारी, निवासी चौबहा, थाना सरपतहां, जौनपुर अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!