आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव में स्कूली बस ने 11 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी। जिसके बाद कोहराम मच गया। लोगों ने दौड़ा कर स्कूली बस को पकड़ लिया। बस को तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया गया। बस में सवार बच्चों को नीचे उतार दिया गया था। वहीं बस के चालक को भी पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वह भाग निकला। बताया जा रहा है की बस का चालक भी नाबालिग था और बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं था। इकरा पब्लिक स्कूल जो कि फूलपुर के मुंडियार के पास होना बताया जा रहा है, वहां की बस बच्चों को लेने के लिए निकली थी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई थी। किसी तरह से आग पर काबू पाकर बस को थाने पर ले आया गया। मामले में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सुबह 7:30 बजे घटना की सूचना मिली थी। लोगों ने बताया कि 11 वर्षीय बालक राजा यादव बाजार जा रहा था। तभी बस ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। बस को आग के हवाले कर लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया था। इसके बाद एसडीएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसी तरह जाम हटवाए और मांग पत्र लिया गया। लोग मान गए थे। लॉ एंड आर्डर की स्थिति सही है। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कार्रवाई की जा रही है।