आजमगढ़: 25 हजार के इनामी सुजीत सिंह उर्फ भकोले ने कोर्ट में किया सरेंडर

हत्या और रंगदारी के मामले में वांछित अपराधी सुजीत सिंह को पुलिस तलाश कर रही थी उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था लेकिन इसी बीच इसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।हत्या और रंगदारी के मामले में फरार 25 हजार के इनामी सुजीत सिंह उर्फ भकोले ने बृहस्पतिवार को पुलिस को चकमा देकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। चार दिन पहले ही एसएसपी हेमराज मीणा ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।हत्या और रंगदारी के मामले में फरार 25 हजार के इनामी सुजीत सिंह उर्फ भकोले ने बृहस्पतिवार को पुलिस को चकमा देकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। चार दिन पहले ही एसएसपी हेमराज मीणा ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।27 मार्च 2025 को कोतवाली थाने में एक पीड़िता ने तहरीर दी थी कि सुजीत सिंह, प्रदीप सिंह और अजीत सिंह ने 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी और उसकी बेटियों को उठाने की धमकी दी। रविवार रात 12 बजे ये लोग तमंचा लेकर पीड़िता के घर पहुंचे, जबरन दरवाजा खुलवाया और रंगदारी मांगी।बच्चों के शोर पर पड़ोसी आए, तो आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ और तीन अप्रैल 2025 को सुजीत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ। पुलिस की बढ़ती घेराबंदी को देख आज इनामी सुजीत सिंह उर्फ भकोले ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह की अदालत में सरेंडर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!