अब नक्शा पास कराने के लिए आधार अनिवार्य

विकास प्राधिकरणों में नक्शा पास करने की व्यवस्था अब सरल होगी। हालांकि, इसके लिए आधार जरूरी हो गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।विकास प्राधिकरणों में नक्शा पास कराने में धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार व्यवस्था को और पारदर्शी व सरल बनाने जा रही है। नई व्यवस्था में नक्शा पास करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को आधार कार्ड लगाना जरूरी होगा। इससे धोखाधड़ी करके दूसरे व्यक्ति द्वारा नक्शा पास कराने के खेल पर रोक लगेगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव आवास पी. गुरुप्रसाद ने अधिसूचना जारी कर दी है।मौजूदा व्यवस्था में ऑनलाइन बिल्डिंग परमिशन सिस्टम सॉफ्टवेयर से नक्शा पास किया जा रहा है। लेकिन, इसमें कई खामियां होने से काफी समय लग रहा है। सॉफ्टवेयर में नक्शा सबमिट होने के बाद ऑनलाइन काफी आपत्तियां भी आ रही हैं। इसलिए इस व्यवस्था को बदलते हुए फास्टपास सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है। भविष्य में इसी माध्यम से नक्शा पास करने की तैयारी है।फास्टपास पर पंजीकरण के दौरान आवेदकों के अधिप्रमाणन के लिए हां या नहीं कालम में टिक करने के साथ ईकेवाईसी कराना होगा। साथ ही विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद में भवन व भूखंडों के नक्शों की मंजूरी के लिए आधार अपलोड करना जरूरी होगा। इससे मूल आवंटी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नक्शा पास कराने की कोशिश को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। प्रमुख सचिव की ओर से जारी अधिसूचना को सभी विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद को भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!