आजमगढ़। नगर पालिका परिषद् आजमगढ़ के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में जिला योजना समिति आजमगढ़ के सदस्य व गुरूटोला के सभासद मोहम्मद अफजल ने जनहित में छह मुद्दों को उठाते हुए एजेंडे में प्राथमिकता के साथ सम्मिलित करने पर जोर दिया। इस दौरान मोहम्मद अफजल ने बताया कि वर्तमान में पालिका की निधि तथा अन्य निधियों 15वाँ वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग एवं अन्य निधियों में वर्तमान में उपलब्ध धनराशी का पूर्ण विवरण दिया जाए, सफाई विभाग एवं प्रकाश विभाग के निष्प्रयोज सामग्रियों की निविदा की पत्रावली एवं विभाग के कार्यप्रणाली पर विचार किया हो। लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों की संख्या सूची कार्य के साथ तथा अन्य विभागों में लिपिक के स्थान पर नियुक्ती पद का कार्य न देख कर अन्य विभागों में कार्य कर रहे हैं तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की विभागवार सूची उपलब्ध कराई जाए। वर्तमान में स्वीकृत परियोजनाओं का विवरण तथा अवशेष धनराशी से कराये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना की सूची बोर्ड के पटल पर रखी जाये। पालिका के ऊपर ठीकेदारों सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया भुगतान के अद्यतन स्थिति सूची सहित उक्त पत्रावली एवं सभी बिन्दुओं से सम्बन्धित पत्रावली, सूची सामूहिक हो। जन्म मृत्यु विभाग के कर्मचारी की लापरवाही से गायब पत्रावलियों पर विचार किया जाए। पालिका में अभी तक सभी विभागों में नियम विरुद्ध ढंग से पदोन्नति किये गए कर्मचारियों की सूची इस तथ्य के साथ की क्या प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों से सीनियर तय समय प्रमोशन पाने के लिए कोई कर्मचारी था या नहीं था पूरी सूची समस्त विभागों की को सम्बन्धित कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। इसके अलावा कर पर लगने वाला 12 प्रतिशत सरचार्ज पूरी तरह से समाप्त किया जाय सिर्फ कर वसूली हो। नरौली वार्ड के सभासद संतोष चौहान ने बताया कि नरौली वार्ड में नाला व नालियों की साफ-सफाई अच्छे तरीके से नहीं की गयी तो नपा आजमगढ़ परिसर में आंदोलन पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा। आवासीय एवं कामर्शियल में लगाये जा रहे स्वकर बहुत अधिक है, जनहित में गाजीपुर के तर्ज पर गाजीपुर का सर्किल रेट स्वकर प्रणाली में लागू किया जाय।