यूपी के आजमगढ़ में युवक की माैत की सूचना पाकर पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया गया। बताया गया कि युवक कई दिनों से परेशान चल रहा था। अवैध पिस्टल से उसने खुद को गोली मार ली।आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर बघेला गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते खुद को पिस्टल से गोली मार आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। प्रथम दृष्ट्या जांच में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है।एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर बघेला गांव निवासी नौशाद (33) घर पर रहता था। पिछले कुछ दिनों से नौशाद पारिवारिक समस्या से जूझ रहा था। शुक्रवार की सुबह गोली से उसकी मौत हो गई।घटना होने के घंटों बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।परिजनों में मचा कोहरामप्रारंभिक जांच में सामने आया कि नौशाद ने पारिवारिक समस्याओं के चलते अवैध पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि, पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।बोले अधिकारीपुलिस को सुबह भगतपुर बघेला गांव से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने पारिवारिक समस्याओं के कारण गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – चिराग जैन, एसपी ग्रामीण आजमगढ़।