केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में अब लॉन्ग टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को पुलिस तलाश कर रही है। ऐसे केस में विवाहित महिलाओं की संख्या ज्यादा है।पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर शाॅर्ट टर्म वीजा लेकर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के बाद अब खुफिया एजेंसियां लॉन्ग टर्म वीजा वालों का ब्योरा जुटा रही हैं। इनमें अधिकतर महिलाएं हैं, जो शादी के बाद भारत आई हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस बाबत स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद उन्हें वापस भेजने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से आए पाकिस्तानी नागरिकों की सही संख्या एजेंसियों के पास नहीं है। इस बाबत गोपनीय तरीके से ब्योरा जुटाया जा रहा है।बता दें कि लॉन्ग टर्म वीजा पर सबसे अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के बुलंदशहर में होने की सूचना है। इसके अलावा वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, भदोही, मेरठ आदि जिलों में भी पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिनके बारे में सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं। ये सभी कई सालों से यूपी में निवास कर रहे हैं। बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश सरकार ने करीब 50 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया है। वहीं तमाम लोग खुद वापस चले गए हैं। फिलहाल शाॅर्ट टर्म के बाद अन्य 15 तरह के वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित किया जा रहा है। इनमें लॉन्ग टर्म वीजा वालों की संख्या सर्वाधिक है।