नौ बच्चो की माँ को हुआ प्यार, प्रेमी के संग जाने पर अड़ी

यूपी में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। नौ बच्चों की मां को मेहंदी लगाने वाले से प्यार हो गया। पति और बच्चों ने विरोध किया तो प्रेमी के साथ चली गई। वापस आई तो उसके साथ जाने की जिद पर फिर अड़ गई। शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में पांच दिन पहले नौ बच्चों की मां अपने बेटे से भी कम उम्र के आशिक के साथ फरार हो गई। किसी तरह महिला और उसके प्रेमी को बुलाकर पति और बेटे उसे थाने लेकर पहुंचे, लेकिन महिला प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी हुई है। हैरत की बात यह है कि प्रेमी के साथ जाने वाली महिला के दो बेटों और एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। बेटे के भी दो बच्चे हैं। खास बात यह है कि महिला के प्रेमी की भी शादी तय हो चुकी है और छह मई को उसकी बरात जानी है। महिला पड़ोस के गांव का रहने वाला करीब 22 वर्षीय युवक मेहंदी लगाने का काम करता है। यह युवक महिला के गांव में आता जाता था। मेहंदी लगवाने के दौरान करीब दो साल पहले इस महिला से युवक की दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे युवक का महिला के घर पर आना जाना शुरू हो गया। पति के मुताबिक उसने और उसकी बहू ने युवक और पत्नी को कई बार घर में ही आपत्तिजनक हालत में देखा।महिला का पति ईंट भट्ठे पर काम करता है। उसने बताया कि बार-बार मना करने के बाद भी पत्नी नहीं मानी और कई बार वह युवक उसके घर में आकर रुक जाता था। इस कारण उसके परिवार की बदनामी होने लगी। उसके और बेटे द्वारा सख्ती करने पर 29 अप्रैल को वह महिला अपने दो छोटे बच्चों को साथ लेकर युवक के साथ चली गई।महिला ने पति-बच्चों की एक नहीं सुनी पति के मुताबिक दो मई को पत्नी की बेटे से फोन पर बात हो गई। बेटे द्वारा काफी समझाने पर उसकी पत्नी उस युवक के साथ गांव लौट आई लेकिन वह घर में रहने को तैयार नहीं थी। इसके बाद घरवाले उन दोनों को लेकर थाने पहुंचे। शनिवार सुबह उसका पति व बच्चे भी थाने पहुंच गए। सभी ने महिला को समझाया लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। थाने में मौजूद प्रेमी युवक भी परेशान दिखा। बताया कि 29 अप्रैल को वह काम से बरेली गया था। पता लगने पर वह भी बरेली पहुंच गई और बस अड्डे से फोन करके उससे वहां आने को कहा। बताया कि उसने न आने पर जान दे देने की बात कही। इस पर वह बस अड्डे पहुंचा और उसके बाद से वह उसे लेकर इधर उधर घूम रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में महिला के घरवालों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!