यूपी की एक युवती ने अपने सगे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि माता-पिता से भाई की शिकायत करने पर वह उल्टा हमें ही डांटकर चुप रहने को कहते हैं। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। राजधानी लखनऊ में युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा कि भाई मुझसे दुष्कर्म करता है। अब्बू और अम्मी भी उसी का साथ देते हुए मुझे धमकाते हैं। तहरीर के आधार पर पारा थाने में भाई एवं माता-पिता के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।पारा के इलाके की युवती का आरोप है कि बीते कई महीने से सगा भाई उसका यौन शोषण कर रहा था। वह जब भाई की शिकायत माता-पिता से करती तो दोनों लोग पीड़िता को धमका कर चुप करा देते थे। भाई भी उसे जान से मारने की धमकी देता था। डर के चलते वह भाई की ज्यादती सहती रही।इस बीच परिजनों ने 15 अप्रैल को पीड़िता की शादी तय कर दी। शादी से पंद्रह दिन पहले एक अप्रैल की रात आरोपी भाई ने फिर से उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया और ससुराल पहुंचकर किसी को कुछ भी न बताने की धमकी दी। युवती ने फिर माता-पिता से भाई की शिकायत की, लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह उसे डांट कर चुप करा दिया।शादी के बाद ससुराल पहुंची तो पांच हफ्ते के गर्भ का चला पतायुवती के मुताबिक 15 अप्रैल को निकाह के बाद वह रुखसत होकर ससुराल पहुंची। 29 अप्रैल को उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। जांच कराई गई तो पता चला कि वह पांच हफ्ते दो दिन की गर्भवती है। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आने पर पति व ससुराल वालों को युवती के गर्भवती होने का पता चला। उन लोगों ने जब युवती से बात की तो उसने सारी आपबीती ससुराल वालों को बता दी।शिकायत पर ससुराल वालों को दहेज उत्पीड़न में फंसाने की दी धमकीयुवती की पूरी बात सुनने के बाद ससुराल वालों ने उसके माता-पिता से संपर्क किया और शिकायत की तो उन लोगों ने दहेज उत्पीड़न केस में फंसाने की धमकी देते हुए उनको चुप रहने के लिए कहा। वहीं, ससुराल वालों ने युवती को इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की सलाह दी।पति व ससुराल वालों की सलाह पर बृहस्पतिवार को पीड़िता ने पारा थाने में भाई के खिलाफ दुष्कर्म व माता-पिता के खिलाफ धमकाने का केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपी बुद्धेश्वर चौराहे पर मीट की दुकान पर काम करता है।