यूपी के अंबेडकरनगर में प्रधानाध्यापक और टीचर स्कूल में छात्र को कमरे में बंद करके चले गए। बच्चे के शेर मचाने पर ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। यूपी के अंबेडकरनगर जिले के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में कक्षा चार में अध्ययनरत शिवम को छुट्टी के दौरान कमरे में बंद कर शिक्षक और प्रधानाध्यापक घर चले गए। जानकारी होने पर छात्र को बाहर निकला गया। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।बच्चे के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। इसका स्थानीय लोगों ने वीडियो भी बना लिया। बच्चे ने वीडियो में बताया कि कमरे में 12 बजे से बंद हूं। इससे यह पता चलता है कि अध्यापक विद्यालय को समय से पहले ही बंद कर देते हैं। दरअसल गांव में बृहस्पतिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को पता चला कि छात्र बंद कमरे में रो रहा है। एक छात्र को विद्यालय में ही बंद कर शिक्षक घर चले गए।दोपहर विद्यालय में जब अवकाश हुआ तो शिवम एक कक्ष के अंदर मौजूद था। इसके बावजूद संबंधित कक्ष व विद्यालय का मुख्य गेट पर ताला लगाने के दौरान प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। खंड शिक्षाधिकारी हिमांशु मिश्रा ने प्रधानाध्यापक दयाराम से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया है। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी को पदेन जांच अधिकारी नामित कर आदेश दिए हैं।