जनपद के मेहनगर तहसील के चौकी टेहुआ गांव मे विगत 5 मई 2025 को जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव मे बने 2005 से इंदिरा आवास के मकान की जमीन को चारागाह की जमीन व अवैध बताकर स्थानीय प्रशासन व राजस्व की टीम द्वारा जेसीबी लगाकर तोड़ दिया गया वही पीड़ित रामानन्द यादव व पुत्र रमेश यादव ने जिलाप्रशासन से शिकायत कर मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि गांव मे रास्ता होने के बावजूद भी रामबचन यादव द्वारा हमारे दरवाज़े से रास्ते की मांग की जा रही थी रास्ता न देने पर सरकार द्वारा बने 53 नंबर जमीन पर बने इंदिरा आवास को चरागाह की जमीन बताकर जेसीबी द्वारा गिरा दिया गया। वही पीड़ित के पुत्र रमेश यादव ने बताया कि रामबचन यादव गांव के दबँग किस्म के व्यक्ति है जिनका गांव मे काफी रुतबा है उन्ही के इशारे पर उनके रिस्तेदार मेहनगर तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि तहसीलदार अंजू यादव और संतोष कुमार लेखपाल को लेकर बिना न्यायालय के आदेश पर 53 नंबर मे बने मकान को गिराने का कार्य किया गया वही पीड़ित ने जिला प्रशासन सहित मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।