नशे की हालत में नहर में छलांग लगाकर मजदूर ने खुदकुशी कर ली। नहर में कूदने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सरायमीर थानाक्षेत्र के पेंड्रा गांव में बुधवार की शाम लगभग तीन बजे एक व्यक्ति ने नहर पुल से छलांग लगा दी। राहगीरों की मदद से निकालकर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र के पेंड्रा गांव निवासी चनरमन यादव उर्फ चंनू (50) मजदूरी करता था।बुधवार को सरायमीर से मजदूरी कर घर जा रहा था और शराब के नशे में था। गांव की नगर पुलिया पर खड़ा होेकर नहर में छलांग लगा दिया। राहगीरों के बताने पर ग्रामीण उसको नहर से बाहर निकले। इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को कोई सूचना नहीं है परिजन शव लेकर घर चले गए। मृतक को कोई संतान नहीं थी।