शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग, 12 से अधिक बीमार, अस्पताल में भर्ती

मुस्तफाबाद गांव में सात मई को निजामाबाद से बरात आई थी। सभी ने उत्साह प्रकट करते हुए खाना खाया लेकिन अचानक कई की तबियत बिगड़ने लगी। शादी के बीच में हलचल मच गई और बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। भर्ती लोगों की हालत ठीक बताई जा रही है। आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में सात मई को शंकर यादव की बेटी की शादी के दौरान फूड पॉइजनिंग की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया दुबे रामपुर से संतोष यादव पुत्र दिल राम की बरात आई थी।द्वार पूजा के बाद बरातियों और घरातियों को छेना, मिठाई, नमकीन, और ठंडा पेय पदार्थ परोसा गया। कुछ देर बाद मिठाई खाने वाले 12 से अधिक लोगों को बेचैनी, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। प्रभावित लोगों को तत्काल मेंहनगर के निजी चिकित्सालयों और कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।गंभीर हालत में भर्ती हुए बरातियों और घरातियों को प्राथमिक उपचार के बाद राहत मिली। वधू पक्ष के संदीप यादव, लड़की के भाई ने बताया कि मिठाई घर पर बनाई गई थी और इसके सेवन से कुछ लोगों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई।उन्होंने कहा कि इलाज के बाद सभी स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए और शादी भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस मामले में मेंहनगर थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई लिखित तहरीर या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और न ही पुलिस को औपचारिक जानकारी दी गई। अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!