हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन पर सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगा है। पीलीभीत में सिख समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। टिप्पणी को लेकर शनिवार को सिख समाज के लोग बिलसंडा थाने पहुंचे और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।थाना माधोटांडा के गांव नौरंगाबाद निवासी सुखदेव सिंह की ओर से साइबर सेल थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट प्रसारित हो रही है। इसमें मनीष कश्यप नाम के व्यक्ति जो खुद को प्रदेश अध्यक्ष हिंदू युवा वाहनी व जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल पीलीभीत बताते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर की पोस्ट में सिख समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इससे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। लोगों में आक्रोश है। इसको लेकर सिख समाज के लोगों ने सीओ सिटी से मिलकर शिकायत की। इसके बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई।अभद्र टिप्पणी को लेकर शनिवार को बिलसंडा स्थित एक गुरुद्वारा में समाज के लोग एकत्र हुए। बैठक के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और एसओ सिद्धांत शर्मा से मिलकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव शुक्ला ने पत्र जारी कर मनीष कश्यप का संगठन से कोई भी सबंध न होने की बात कही। एसओ सिद्धांत शर्मा ने बताया कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है।