सपा ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के एक्स एकाउंट पर शनिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस पर हजरतगंज थाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के एक्स एकाउंट पर शनिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा गया कि बात-बात पर सपा के डीएन पर बयानबाजी करने वाले ब्रजेश पाठक अपना डीएनए अवश्य चेक करवाएं और उसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर जरूर डालें, जिससे उनका असली डीएनए तो पता चले। उसके बाद जो लिखा गया, वो इतना अमर्यादित था कि उसका जिक्र भी करना यहां मुनासिब नहीं।इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव को टैग करते हुए एक्स पर लिखा- ””अखिलेशजी, ये आपकी पार्टी की भाषा है? ये आपकी पार्टी का आफिशियल हैंडल है। लोकतंत्र में सहमति-असहमति, आरोप-प्रत्यारोप सब चलते आए हैं और चलते रहेंगे, पर आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएंगे? क्या आदरणीय डिंपलजी इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी?उसके बाद सपा के एक्स एकाउंट से उस पोस्ट को धमकी भरे अंदाज में यह कहते हुए हटा लिया गया कि हम तो ट्वीट डिलीट कर दे रहे हैं, लेकिन आप आइंदा से डीएनए की भाषा का इस्तेमाल करने से पहले सोचिएगा कि जब आप किसी कांच के ऊपर पत्थर मारते हैं, तो पलटकर टुकड़े अपनी ओर भी आते हैं।माफी मांगे अखिलेश : केशव प्रसाद मौर्यडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा का चरित्र घटिया, घिनौना और समाज विरोधी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की लोकप्रिय सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को लेकर सपा के अधिकृत एकाउंट से ट्वीट किया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तत्काल इसको वापस लेकर माफी मांगे, अन्यथा पूरी समाजवादी पार्टी बहुत पछताएगी। इसकी सजा यूपी की जनता सपा को समाप्त करके देगी।भाजपा महानगर अध्यक्ष ने दर्ज कराई एफआईआरसमाजवादी पार्टी की ओर से एक्स पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी शनिवार को समर्थकों के साथ हजरतगंज थाने पहुंचे। उन्होंने एसीपी विकास जायसवाल को तहरीर देकर एफआईआर की मांग की।एसीपी के मुताबिक तहरीर के आधार पर एक्स अकाउंट हैंडलर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। महानगर अध्यक्ष के मुताबिक एक्स पर पोस्ट के माध्यम से घोर आपत्तिजनक बात कही गई है, जो सपा के महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। यह अनर्गल टिप्पणी ब्राह्मण समाज के प्रति सपा की कुत्सित भावना को उजागर करता है। इस पोस्ट से सपा ने जातीय व्यमनस्यता फैलाकर लोक शांति भंग किया है। यह ट्वीट समाज में विध्वंसक, विघटनकारी, अलगाववादी क्रिया कलाप बढ़ाने के लिए किया गया है। आरोप है कि एक्स पर अभियान चलाकर सम्मानित हस्ती को अपमानित करके देश की एकता पर प्रहार किया गया है। महानगर अध्यक्ष का कहना है कि समाजवादी पार्टी आपराधिक मानसिकता वाली है। आरोप है कि इस आपत्तिजनक पोस्ट के पीछे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य की संलिप्तता है। इसके पहले भी सपा के एक्स हैंडल से आपत्तिजनक पोस्ट कई बार किया जाता रहा है। इसको लेकर एफआईआर भी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!