आतंकवादियों के ठिकाने पर हमले का लिया था संकल्प- भूपेंद्र चौधरी

आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शनिवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान सेना के पराक्रम को सभी ने सलामी दी और आतंकवाद पर की गई कार्रवाई पर सरकार को धन्यवाद दिया और सेना का अभिनंदन किया। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पहली बार पाकिस्तान ने माना कि उन पर हमला हुआ है। वही हमारी लड़ाई ना तो पाकिस्तान से है न ही पाकिस्तान की जनता से है। हमारी लड़ाई आतंकवाद से और आतंकवादियों से है। इसी लड़ाई के लिए भारत की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया। लेकिन जिस प्रकार से आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तान की सेना के लोगों ने फातिहा पढ़ा वह दिख रहा है कि उनकी मंशा क्या है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद और आतंकवादियों के ठिकाने पर हमले का संकल्प लिया गया था। जिसको भारत की सेना ने पूरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने कार्रवाई की। इसलिए हम लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। तिरंगा यात्रा में जिला प्रभारी अशोक सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अखिलेश कुमार मिश्रा गुड्डू, जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, जयनाथ सिंह, रामधनी सिंह, विनोद राजभर, श्याम सुंदर चौहान समेत अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!