आजमगढ़: टायर फटने से अनियंत्रित हुई बस, एक की मौत कई घायल

जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के आज़मगढ़ एयरपोर्ट के समीप शनिवार की शाम को एक तेज़ रफ़्तार अनुबंधित बस एनएच- 233 पर आचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि करीब 9 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार मऊ डिपो की अनुबन्धित बस आज बसखारी से यात्रियों को लेकर आज़मगढ़ के लिए निकली । शाम को वह कंधरापुर थानां क्षेत्र के मंडुरी एयरपोर्ट के समीप एनएच – 233 पर टायर फटने की वजह से डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ जाकर पलट गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में एम्बुलेंस से घायल यात्रियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । जहाँ एक महिला की मौत हो गई। महिला की अभी पहचान नही हुई है। वही अन्य घायलों का उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!