बाइक पर बैठी लड़की ने अपने साथी को 20 सेकंड में मारे 14 चप्पल

राजधानी लखनऊ में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती बाइक चला रहे अपने साथी को चप्पलों से पीट रही है और युवक बिना कुछ बोले बस बाइक चला रहा है।राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में बाइक पर पीछे बैठी युवती अपने साथी को चप्पल से पीट रही है। साथी बाइक चला रहा है और युवती पीछे बैठी है।वायरल वीडियो खुर्रमनगर का बताया जा रहा है। वीडियो में बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं है। पुलिस से भी कोई शिकायत नहीं की गई है। 20 सेकंड के वीडियो में युवती ने युवक को करीब 14 बार चप्पलों से पीटा।वह बाइक सवार युवक को गाड़ी रोकने का इशारा करती दिख रही है। हालांकि, युवक मार खाते हुए बाइक चलाते नजर आ रहा है। युवक और युवती की पहचान नहीं हो सकी है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाइक पर सवार युवक युवती का पता नहीं चल सका है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि युवक ने जरूर कुछ ऐसा किया होगा जो बेहद गलत होगा इसलिए चुपचाप मार खा रहा है।एक अन्य यूजर ने कहा कि लड़कों ने अपना स्तर और अपना आत्मसम्मान खत्म कर लिया है जब तक रिश्तों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव नहीं होता है रिश्ते नहीं चल सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!