आजमगढ़: मुठभेड़ में 25 हजार का हिस्ट्रीशीटर इनामी हुआ गिरफ्तार

आज़मगढ़। जिले जीयनपुर और रौनापार थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को बलपुर मार्ग पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कर्तुश, बाइक व नकदी बरामद किया है।रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल मय हमराह के साथ वांछित अपराधी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन करते हुए सुरैना बाजार में मौजूद था कि प्रभारी चौकी महुला उ0नि0 विवेक सिंह मय हमराह आकर मिले जिनसे अपराध व अपराधियों के बारे मे वार्ता कर रहे थे कि कुछ ही समय में थानाध्यक्ष जीयनपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह, भी मौंके पर आ गए हम सभी आपस में अपराध एंव अपराधियों के बारे में बात चीत कर रहे थे, कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि एक शातिर बदमाश जो थाना रौनापार व जीयनपुर के कई मुकदमों में वांछित चल रहा है तथा शातिर चोर व हिस्ट्रीशीटर भी है, मोटरसाइकिल से आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने बल ग्राम बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर पहुँचकर इंतजार करने लगे कि थोड़ी देर बाद मेघपुर महुला खड़ंजा मार्ग से बलपुर के तरफ आती हुई एक मो0सा0 दिखाई दी जिसे टार्च की रोशनी व हाथों के इशारे से रोकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक पलट गई औऱ वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। जबावी फायरिंग में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश रवि उर्फ रविशंकर पुत्र रामकेवल, निवासी चिउटी डांड, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ है। जिसपर ज25,000/- रू0 का घोषित था और व हिस्ट्रीशीटर भी है।बीती रात रौनापार और जीयनपुर थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक 25हज़ार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। यह मऊ जिले का रहने वाला है। जिले में भी कई घटनाओं में यह शामिल रहा है जिसकी तलाश की जा रही थी। इसके खिलाफ विभिन्न थाने में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे भी दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!