ईंट-भट्ठे पर मजदूर की माैत की जानकारी मिलते ही माैके पर मालिक भी पहुंच गया। उसने पुलिस को बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया गया कि वह अपने मां-बाप का इकलाैता बेटा था। शराब के सेवन से उसकी माैत हो गई।आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के धनसिंहपुर बेनी गौरा स्थित साईं ईंट उद्योग पर कार्य करने वाले एक मजदूर का शव शुक्रवार की रात मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल में जुट गई। बरेली जनपद के पहाड़पुर खेड़ा, अटौरा खुर्द निवासी पंचम लोधी (38) जो विगत दो वर्ष से भट्टे पर कार्य करता था। हाल ही फरवरी माह में भट्टे पर कार्य करने के लिए आया था। शुक्रवार के दिन भट्टे पर साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण सभी मजदूर अपने-अपने सामानों की खरीदारी करने के लिए बाजार गए थे और सामान खरीद कर पुनः भट्टे पर वापस आ गए लेकिन पंचम काफी देर तक भट्टे पर नहीं पहुंचा।मजदूरों ने बताया कि पंचम अत्यधिक शराब का सेवन करने की वजह से धीरे-धीरे भट्टे की तरफ जा रहा था कि रात लगभग 8:30 बजे उसके साथ के मजदूरों को सूचना मिली कि बेलहवा बाबा धनसिंहपुर मार्ग पर पंचम गिरा पड़ा है।परिजनों में मचा कोहराममजदूरों ने इसकी सूचना भट्ठा मालिक नीरज सिंह को दी और लोगों के सहयोग से उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भट्ठा मालिक ने रात्रि में ही इसकी सूचना परिजनों को दे दी। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।मृतक के तीन बेटे व दो बेटियां हैं। वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान था। पत्नी ममता का रो-रो कर बुरा हाल है। भट्ठा मालिक नीरज ने बताया कि बीती शाम हम लोग कहीं निमंत्रण में गए थे कि इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि पंचम लोधी सड़क पर गिरा पड़ा है। हम लोग तत्काल वहां पहुंचे और पंचम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस दौरान परिजनों को भी सूचना दे दी गई है तथा परिजन और रिश्तेदार भी पहुंच गए हैं। मृतक फरवरी माह में भट्ठा पर कार्य के लिए आया था और लोगों के मना करने पर भी अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा था। थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। उसकी मौत कैसे हुई यह बताना मुश्किल है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकता है।