कोयला व्यापारी फर्म पर छापा, एक करोड़ से अधिक की कर चोरी

जीएसटी की टीम ने कोयला व्यापारी फर्म पर छापा मारा और एक करोड़ से अधिक की चोरी पकड़ी। इस दौरान टीम लगभग चार घंटे तक फर्म के अंदर अभिलेखों का मिलान करती रही। मार्टीनगंज कस्बे में शुक्रवार की दोपहर लगभग एक जीएसटी टीम ने कोयला कारोबारी के यहां छापेमारी की। इस दौरान टीम ने उक्त कारोबारी के यहां एक करोड़ से अधिक कर की चोरी पकड़ी। यह कार्रवाई अपर आयुक्त ग्रेड-1, वाराणसी जोन द्वितीय मिथिलेश शुक्ला और अपर आयुक्त ग्रेड-2 एसआईबी विजय प्रकाश राम के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त एसआईबी नीलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर को की गई।जो शाम पांच बजे तक चलती रही। टीम ने मार्टीनगंज स्थित कोयला व्यापार करने वाली फर्म एचएस ट्रेडर्स के मुख्य व्यवसाय स्थल और इसकी घोषित शाखाओं संत नगर (फिरोजाबाद) व शिक्षक कॉलोनी (देवबंद, सहरानपुर) में एक साथ छापेमारी की। टीम द्वारा छापामारी की सूचना होते ही कस्बे कस्बे के कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर गायब हो गए।जिले में पहले भी जीएसटी टीम द्वारा कई बार कर में गड़बड़ी मिलने पर छापेमारी की गई थी। जांच में भारी अनियमितताएं सामने आईं और प्रथम दृष्टया एक करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का खुलासा हुआ। फर्म ने 24 मई 2025 को डीआरसी-03 के तहत 90 लाख रुपये का टैक्स जमा किया। जांच के दौरान उपायुक्त एसआईबी मैनेजर चौरसिया, सहायक आयुक्त निधि श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!