मुख्यमंत्री का ओएसडी बता इंस्पेक्टर से चार लाख रुपये ठगे

भतीजे की हाईकोर्ट में नौकरी व प्लाट के नाम पर आठ लाख रुपये लिए थे। दबाव पर चार लाख लौटाए।कोर्ट से दोषमुक्त कराने के लिए जज के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर ने अब खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बता प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टर से चार लाख रुपये ठग लिए हैं। यह रुपये उसने इंस्पेक्टर के भतीजे को नौकरी और प्लाट दिलाने का झांसा देकर हासिल किए। जब दबाव बनाया तो चार लाख वापस किए, जबकि बाकी राशि देने से इन्कार कर दिया। कोहना पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।कोहना के विष्णु कीर्ति अपार्टमेंट निवासी अनुपम सिंह ने बताया कि उनके पति अरुण कुमार सिंह प्रयागराज के थाना एयरपोर्ट के प्रभारी निरीक्षक हैं। वह 18 जून 2023 से 21 अक्तूबर 2023 तक कोहना थाने के प्रभारी निरीक्षक थे। तैनाती के दौरान पति की मुलाकात केडीए कालोनी रामलीला मैदान निवासी शब्बीर अहमद से हुई। उसने खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बताते हुए कई राजनेताओं, न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क होने की बात कही।उसने कई लोगों को नौकरी दिलवाने, ट्रांसफर पोस्टिंग कराने और लखनऊ व कानपुर रोड पर कई बीघे में प्लॉटिंग करने की बात कही। अरुण ने झांसे में आकर एक अक्तूबर 2023 को प्लॉट खरीदने और भतीजे को हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के लिए शब्बीर व उसकी पत्नी को आठ लाख रुपये दे दिए। निर्धारित समय पर प्लाट की रजिस्ट्री और भतीजे को नौकरी न मिलने पर उन्होंने रुपयों की मांग की तो दंपती ने टालमटोल की। परिचितों से जोर लगवाने पर दंपती ने 10 नवंबर 2023 को चार लाख वापस कर दिए। शेष राशि देने से इन्कार कर दिया। दोबारा रुपये मांगने पर धमकी दी। कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि डीसीपी सेंट्रल के निर्देश पर आरोपी शब्बीर अहमद और उसकी पत्नी के विरुद्ध रंगदारी, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, धमकाने, जानबूझकर अपमानित करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एक टीम केडीए कालोनी गई थी, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला।जज के नाम पर ठगी में जेल जा चुका शब्बीरशब्बीर अहमद ने डेढ़ साल पहले सावित्री नगर निवासी वसीम के बेटे को न्यायालय द्वारा मुकदमे से दोषमुक्त कराने के लिए जज के नाम पर चार लाख रुपये की मांग की थी। झांसे में आए वसीम ने बेटे को सजा से बचाने के लिए एक लाख रुपये एडवांस भी दे दिए थे। बेटे को सजा होने के बाद उन्होंने वर्ष 2023 में शब्बीर के खिलाफ जाजमऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। व्यापार मंडल अध्यक्ष के सामने दिए तीन लाखअनुपम के अनुसार दबाव डालने पर आरोपी ने 10 नवंबर 2023 को जाजमऊ क्षेत्र के आशियाना कालोनी स्थित ऑफिस में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज बाजपेई के समक्ष तीन लाख रुपये दिए और शेष पांच लाख रुपये 20 नवंबर को देने का वादा किया। आरोपियों ने बाकी की रकम निर्धारित तारीख तक नहीं दी। इस बीच अरुण कुमार सिंह का स्थानांतरण कानपुर कमिश्नरेट से प्रयागराज हो गया। पांच दिसंबर 2023 को रुपये मांगे तो दूसरे दिन पति के अकाउंट में फोन पे के माध्यम से पहले एक रुपये, 50 हजार और फिर 49,990 रुपये ट्रांसफर किए। अभी जानते नहीं हो असली पावर दिखलाऊंगाइंस्पेक्टर की पत्नी ने आरोप लगाया कि 30 दिसंबर 2023 को फोन न उठाने पर वाट्सएप कॉल कर पति ने दिए हुए चार लाख रुपमे मांगे। शब्बीर ने धमकी देते हुए कहा कि आप मुझे अभी जानते नहीं हो अपनी असली पावर दिखलाऊंगा। यदि 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं दिया तो आपके खिलाफ गंभीर आरोपों का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा दूंगा। नौकरी चली जाएगी। पावरफुल आदमी हूं, जो कह रहा हूं वो पूरा करो वरना पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!